उदयपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शादी करने जा रहे हैं। बता दें हार्दिक बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा से कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। पांड्या अब हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पांड्या ने उदयपुर का चयन किया है। शादी के लिए उन्होंने दिन भी बहुत खास चुना है। वैलेंटाइन-डे के विशेष अवसर पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के कार्यक्रम की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शादी में कई स्टार और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से 31 मई 2020 में मुम्बई में कोर्ट मैरिज की थी। उस समय कोरोना काल चल रहा था। इस कारण से शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। यही वजह है कि अब वह हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं, जिसमें कई चर्चित हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए झीलों की नगरी उदयपुर का चयन किया है। शादी के कार्यक्रम 13 से 16 फरवरी तक चलेंगे। वैसे तो हार्दिक एक बच्चे के पिता भी बन चुके हैं। कोर्ट मैरिज के एक साल बाद उनका एक बेटा हुआ था।