कश्मीर मुद्दे पर खालिस्तान समर्थक सिखों ने पाकिस्तानियों संग किया प्रदर्शन

न्यूयॉर्कः जम्मू एवं कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाहर खालिस्तान समर्थक सिखों ने पाकिस्तानियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को भारतीय संयुक्त राष्ट्र मिशन से लेकर संयुक्त राष्ट्र के सामने तक लगभग 400 लोगों ने मार्च किया। पाकिस्तान के कब्जे वाले ‘आजाद कश्मीर’ के झंडे व खालिस्तान के पीले झंडे के साथ प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान और कश्मीर के समर्थन में नारे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने नीले रंग के ‘जनमत संग्रह’ वाले बैनर के साथ भी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों में अधिकतर सिख लोग थे, जिनका साथ कुछ पाकिस्तानी और कश्मीरी लोगों ने दिया। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र मिशन के एक राजनयिक को उनके प्रदर्शन की तस्वीरें लेते हुए देखा गया। स्थानिय गुरुद्वारों की मदद से आयोजकों ने कश्मीरी और खालिस्तानी सिख समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मुख्य आयोजक सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि उनकी और कश्मीरियों की लड़ाई एक ही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन अगले साल खालिस्तान के संबंध में एक ‘जनमत संग्रह’ कराने जा रहा है।