ब्रेकिंग
विदा होते ही किडनैप हो गई दुल्हन, फिर पता चला ऐसा खुफिया सीक्रेट… दूल्हे राजा के उड़ गए होश सोनम के 2 प्लान होते कामयाब तो बच जाता राजा रघुवंशी… ऑपरेशन हनीमून में फिर नया खुलासा 23 महीने के बच्चे समेत 7 की मौत-UP-गुजरात-महाराष्ट्र के यात्री-गौरीकुंड में क्रैश… केदारनाथ हेलिकॉप्... कहीं गिरे पेड़ तो कहीं मोबाइल टावर, दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम? जहाज में उठी आग की लपटें, नौसेना ने एयर ऑपरेशन को दिया अंजाम, लोगों को ऐसे बचाया अपनों को तलाशती आंखें… DNA टेस्ट में लगेगा वक्त, आखिर कब तक परिजनों को मिलेंगे हादसे में मृत लोगों क... भाभी से झगड़ा हुआ तो बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद… पुलिस ने ऐसे किया मामला शांत आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस, नहीं मिले तो उनकी मां से की मारपीट… मौत के बाद सड़कों पर उतरे लो... मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रा... अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत
खेल

कपिल देव का बड़ा खुलासा, रवि शास्त्री को दोबारा इस लिए बनाया भारतीय टीम का कोच

मुंबई : रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं। दोबारा कोच बनने में टीम के साथ उनकी पहले से जान पहचान और समस्याएं जानना काम आया। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। वह इस समय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया। सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी। सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने कहा, ‘‘नंबर तीन पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टॉम मूडी थे और नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन। आपने जैसी उम्मीद लगाई थी रवि शास्त्री नंबर एक रहे। लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों ने आमसहमति से फैसला किया है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे।’’ शास्त्री ने इस रेस में आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पीछे छोड़ा।

इन तीनों के अलावा भारत के पूर्व मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत और रोबिन सिंह भी रेस में थे, लेकिन यह दोनों आखिरी तीन में नहीं पहुंच पाए। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। कपिल ने कहा, ‘‘तीनों के बीच काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी और शास्त्री काफी करीबी अंकों से आगे रहे। हमने चुनाव करते हुए कोचिंग स्किल्स, उनके अनुभव, खेल की जानकारी, उपलब्धियां और जो भी हमें पैरामीटर दिए गए थे उनको ध्यान में रखा। हमने उनके प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुना और उनको सुनने के बाद उनको अंक दिए।’’ अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी सीएसी के दो अन्य सदस्य थे। अंशुमन ने शास्त्री को चुनने की वजह बताते हुए कहा, ‘‘वह पहले से ही टीम के बारे में जानते हैं, वह टीम के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है।

वह टीम के सिस्टम को भी जानते हैं। वहीं अगर दूसरा होता तो उसे दोबारा से शुरू करना पड़ता। इसलिए हमें लगा कि उन्हें बरकरार रखना ही सही होगा।’’ कपिल ने हालांकि इस बात से साफ मना कर दिया कि इस मसले पर कोहली से राय ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली से हमने राय नहीं ली। अगर हम उनकी राय लेते तो हम पूरी टीम की भी राय लेते।’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री 2017 में टीम के कोच बने थे। उससे पहले वह 2007 में बांग्लादेश के दौरे के समय कुछ समय के लिए टीम कोच बने थे। इसके अलावा वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक भी रहे थे। शास्त्री की कोचिंग में भारत, इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button