उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बृजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की है। आरोपी होल्डर पैकिंग का काम करता है। मृतका पत्नी की पहचान अंजलि के रूप में हुई है और बेटा डेढ़ साल का है।