जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का भोपाल से वायुयान द्वारा ट्रांजिट विजिट पर अल्प समय के लिये डुमना आगमन हुआ था। विमानतल पर राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री प्रभात साहू, श्री रिकुंज विज, श्री आशीष दुबे, श्री कमलेश अग्रवाल, डॉ अश्विनी त्रिवेदी, श्री अभिलाष पांडे आदि जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर कमिश्नर बी चंद्रशेखर, डीआईजी आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलिकाप्टर से बालाघाट प्रस्थान किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित अलंकृत पदोन्नति कार्यक्रम में शामिल होंगे। नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स व पुलिस के 55 जवानों को पूर्व पदोन्नति देकर सम्मानित करेंगे। बता दें कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों एक इनामी को मार गिराया था। इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति दी जा रही है। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लामता में 476 विकास कार्याें का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।