गडकरी की अफसरों को चेतावनी, काम पूरा करो नहीं तो लोगों से धुलाई करवा दूंगा

महाराष्ट्रः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अफसरों को हिदायत देते हुए एक कड़ी चेतावनी दी है। नितिन गड़करी ने अफसरों से कहा कि वो अपना काम अगले 8 दिनों में पूरा कर लें, नहीं तो वो लोगों से कहेंगे कि कानून अपने हाथ में लेकर आप लोगों की धुलाई कर दें। नितिन गड़करी का ये बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। गडकरी ने ये बातें लघु उद्योग भारती के नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में कही।
एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुडे़ संगठन लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने हाल में कुछ अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कुछ मामले नहीं सुलझते हैं तो वह लोगों से कहेंगे कि धुलाई कर दो। गडकरी ने कहा, ‘हमारे पास यह लालफीताशाही क्यों है. ये सब इंस्पेक्टर क्यों आते हैं। वे रिश्वत लेते हैं. मैं उनके मुंह पर कहता हूं कि आप सरकारी नौकर हैं, मैं जनता के द्वारा चुना गया हूं। मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं। यदि आप चोरी करते हैं, तो मैं कहूंगा कि आप एक चोर हैं।