मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है भूसलाधार बारिश

बारिश का कहर इन दिनों देशभर में दिखाई रहा है। केरल और मुंबई ही नहीं अब तो हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी भारी बारिश ने अपना कहर मचाया हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अमुसार हरियाणा के मध्य एरिया में लो प्रेशर का एरिया बना है। मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से अगले 24 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और बांगलादेश के सटे इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है जिससे अगले 2 दिनों में गंगाटिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है। मनाली और कुल्लू जैसे जिलों में बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुए हैं। साथ ही लेह मार्ग पर भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि हिमाचल में पहले से हो रही बारिश से भी काफी नुकसान हुआ है।