देश
AIIMS लगी आग मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के टीचिंग ब्लॉक में शनिवार को आग लगने का मामला सामने आया है जिस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। हौज खास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की 336, 436, 285 धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि दूसरों के जीवन को हानि पहुचाने वाला कार्य और आग या विस्फोटक से किसी संस्थान को नुकसान पहुंचाने वाली धाराओं में दर्ज केस के तहत जांच की जा रही है। वहीं फायर विभाग की फोरेंसिक टीम आज एम्स में लगी आग की जगह का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपेगी। पुलिस का कहना है कि उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि यह किसकी लापरवाही का परिणाम है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।