बेंगलुरु, कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है, जबकि कुछ इलाकों में जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) का भी प्रभाव है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कर्नाटक का दौरा किया। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। इसी को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। अपने बयान में सिद्धारमैया ने कहा कि हम सभी आकांक्षी हैं लेकिन हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में से एक है। मैं भी उम्मीदवारों में हूं तथा जी परमेश्वर भी एक उम्मीदवार है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दरअसल, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा था कि सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी तभी राज्य का विकास होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस वंशवादी पार्टियां हैं और ऐसी पार्टियां कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकतीं।
दूसरी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों की ओर से लगातार कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। कर्नाटक में इस समय भाजपा की सरकार है। बसवराज बोम्मई वहां के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा फिर से सत्ता में आने की कोशिश में जुटी हुई है। पार्टी के कई बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी कई बड़े ऐलान कर रही है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस ने 3 घोषणा की हैं-पहली हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, दूसरा-राज्य में प्रत्येक घर में महिला मुखिया को 2000 रुपए प्रति माह और तीसरा- बीपीएल कार्ड धारकों को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।
ब्रेकिंग
पॉपुलेशन कंट्रोल बिल या कुछ और…फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या है केंद्र की योजना?
दिल्ली: दिसंबर में टूटा 101 साल का रिकॉर्ड, पहली बार हुई इतनी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?
12 वें दिन BPSC अभ्यर्थियों का विरोध जारी, अफसरों से मिलेंगे छात्र, धरना स्थल पर रहमान सर के जाने पर...
गले में सटाई बंदूक, पैर से दबा दिया ट्रिगर… राशन कोटेदार ने क्यों किया सुसाइड?
नए साल पर रामलला के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह, अभी से ही अयोध्या के होटलों में बुकिंग फुल
1000 गज जमीन भी न दे सकी BJP…निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर भड़के केजरीवाल
कश्मीर में बर्फबारी में फंसे सैलानियों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग, मस्जिद और घरों में दी शरण
कॉर्पोरेट कल्चर पर काम करता था चोरों का यह गैंग, सैलरी देकर हायर किए थे मेंबर्स
BJP सिर्फ धर्म के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रही… महाकुंभ आयोजन पर डिंपल यादव का हमला
जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, क्या होगा नाम?