ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

 मूर्तियां खण्ड़ित करने वाले हों दण्ड़ित,नही तो होगा आन्दोलन

अलीगढ़ । थाना छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी में एक धर्मशाला प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में अज्ञात असमाजिक तत्वों ने चार प्रतिमाएं तोड़ कर खंडित कर दी। जानकारी होने पर ग्रामीण एवं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोषियों को पकड़ कर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ छर्रा विशाल चौधरी एवं कोतवाली छर्रा, दादों, पाली व गंगीरी का पुलिस बल तैनात कर दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी में गांव के बाहर लक्ष्मण धर्मशाला बनी हुई है। वहीं शिव मंदिर बना हुआ है। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीण भक्तजनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया, देर रात तक भजन कीर्तन किया गया। बताया गया है कि बुधवार की तड़के कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्तियों को तोड़ कर खंडित कर दिया। सुबह जब गांव के कुछ लोग मंदिर की सेवा करने पहुंचे तो खंडित मूर्तियों को देखकर चौंक गए।
जानकारी पाकर भारी संख्या में अन्य ग्रामीण महिला व पुरुष भी मंदिर पहुंचने लगे। थोड़ी देर में कस्बा छर्रा एवं आस पास क्षेत्र से विभन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। तथा प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली छर्रा, गंगीरी, पाली मुकीमपुर व दादों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ छर्रा विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की। सभी ने मांग की कि मंदिर में विधिवत तरीके से नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाए तथा 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जिस पर सीओ ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वासन देते हुए कठोर कार्रवाई करने को कहा। बाद में फोरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की गई और खंडित मूर्तियों को लैब भेजा गया। सीओ विशाल चौधरी का कहना है कि ग्रामीण भोलेशंकर की तहरीर के आधार पर पूरा मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सर्विलांश की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पूरे जनपद में आंदोलन की चेतावनी
मामले की जानकारी पाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे हिंदुवादी नेता कुमार गौरव ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा की स्थिति में बजरंग दल द्वारा पूरे जनपद में आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान बनी सिंह, राहुल ठाकुर, अंकित गुप्ता, केदार सिंह, बौबी चौधरी, राजेश बाबा, जय सिंह, गोवर्धन, नीटू चौधरी, विजय सिंह, अनुज मूंदड़ा, रोहतास, साहब सिंह, योगेश लोधी, संजय कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद गुप्ता, दरियाव सिंह, हरपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, ललित महाजन, अनमोल महाजन, टोड़ी सिंह, विपिन गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button