जम्मू-कश्मीर में हालात नियंत्रण में, श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूल आज से खुलेंगे

Over 190 primary schools will open on Monday in Srinagar: Principal Secretary Kansal
Read @ANI Story | https://www.aninews.in/news/national/general-news/over-190-primary-schools-will-open-on-monday-in-srinagar-principal-secretary-kansal20190818222623/ …
लोगों को गुमराह न किया जा सके
डीजीपी ने कहा कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर में विकास का नया युग शुरू होगा। पुलिस का पूरा प्रयास है कि लोगों को गुमराह न किया जा सके।
Jammu & Kashmir DGP, Dilbagh Singh today visited RAJOURI, UDHAMPUR, & JAMMU to review security scenario and law & order situation. He later chaired a high-level meeting in Jammu & interacted with police officers and personnel.
इसके लिए एक ओर पुलिस आतंकवादियों पर दबाव बना रही है तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर काम किया जा रहा है।
सुरक्षाबल हालात को पूरी तरह से नियंत्रण में रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 13 दिन में हिसा की छिटपुट घटनाएं ही हुईं, जिन पर पुलिस ने काबू पा लिया।