ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
मध्यप्रदेश

चैन कटिंग की सनसनीखेज घटना का  पर्दाफाश,  चैन कटिंग करने और खरीदने वाले एक व्यापारी सहित कुल तीन आरोपी राजेन्द्र नगर पुलिस की गिरफ्त में  

चैन कटिंग की सनसनीखेज घटना का  पर्दाफाश, चैन कटिंग करने और खरीदने वाले एक व्यापारी सहित कुल तीन आरोपी राजेन्द्र नगर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर दिनांक 05.03.2022 को सूचना मिली थी कि  ममता माली नामक महिला जब सड़क से गुजर रही थी। तभी पीछे से आए अज्ञात बदमाशों ने  चैन कटिंग कर फरार हो गए। सूचना पर से पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।

प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए  श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई । टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए घटना स्थल के आसपास  स्थित CCTV  फुटैज चैक किये गये,इस दौरान कुछ जगहों पर बाइक से जाते दो युवक नजर दिखे। दोनों युवको के हुलिया के आधार पर पूर्व में अपराध में लिप्त रहे कई बदमाशों से संदेहियों के बारे में आरक्षक रविकांत और ऋषिकेश ने जानकारी जुटाई  तथा मुखबिरो को सक्रिय किया। तभी मुखबिर के द्वारा  बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों संदेहियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

मुखबिर द्वारा संदेही की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एसआई दशरथ, एसआई सचिन,आरक्षक ऋषिकेश,रविकांत ने तत्परता से सूचना तसदीक की और आरोपी कनिष्क और पियूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, आरोपियों ने वारदात को स्वीकार किया
प्रकरण में उपयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल और कटिंग की गई चेन और पैंडल बरामद किए गए उक्त चेन कनिष्क ने अपने स्कूल के साथी हर्ष सोनी को बेचने की बात कबूल की, आरोपियों की निशानदेही पर सहर्ष सोनी को हिरासत में लिया। आरोपियों ने कबूल किया है की वह अपने महगे शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे, आरोपी वारदात से पूर्व नंबर प्लेट निकाल देते थे घटना के बाद पुनः लगा लेते  थे,जिससे चकमा दिया जा सके आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक रविकांत, ऋषिकेश,सतीश उनि दशरथ,सचिन अमरसिंह बिलवार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button