ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
विदेश

परिवार के साथ जंगल में घूमने गई थी महिला, रहस्यमई चीज के काटने से हुआ बुरा हाल, हाथी जैसा सूज गया पैर!

जिन लोगों को एडवेंचर पसंद होता है वो अक्सर जंगल सफारी (Jungle Safari) पर चले जाते हैं. यानी गाड़ियों में जंगल घूमना, वहां से जुड़ी प्राकृतिक चीजें देखना, जानवरों को नजदीक से समझना. वैसे ये सब सुनने में जितना मजेदार लगता है, उतना खौफनाक भी है क्योंकि जंगल में अक्सर ऐसे जीव-जनतु भी होते हैं जिनके कारण लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की एक महिला के साथ हुआ जिसे अफ्रीका के जंगलों में किसी रहस्यमयी चीज (Woman bitten mysterious creature in Safari) ने काट लिया.
वेस्ट यॉर्कशायर (West Yorkshire, England) की रहने वाली 48 सला की फर्न वॉर्मल्ड (Fern Wormald) अपने परिवार के साथ साल 2017 में अफ्रीका (African Jungle Safari) गई थीं. यहां पश्चिमी अफ्रीका के द गांबिया (The Gambia) देश में वो और उनकी बेटी स्कूल के बच्चों को गणित और इंग्लिश पढ़ाते थे. एक बार वे सेनेगल (Senegal) की जंगल सफारी पर निकले मगर वहां किसी अंजान चीज ने उन्हें काट लिया.

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया मगर वहां डॉक्टर ये अंदाजा लगाने में नाकमयाब रहे कि उन्हें सांप, मकड़ी, मच्छर में से किसने काटा है. उन्हें कुछ दवाएं और एंटीबायोटिक्स देकर भेज दिया गया. जब वो इंग्लैंड पहुंचीं तो उनका पैर सूज (Woman legs swollen with blers) गया था और पैर पर फफोले पड़ गए थे. तब उन्हें 7 हफ्तों तक अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया. उन्हें लगा था कि उनके पैर को काटना पड़ेगा मगर ऐसा नहीं हुआ. तब से उनके पैर में रह-रहकर फोड़े हो जाते हैं और घाव इतना गंभीर हो जाता है कि दर्द से उनकी जान निकल जाती है. उन्होंने बताया कि दर्द ऐसा मेहसूस होता है जैसे किसी ने खुले घाव पर एसिड डाल दिया हो.

महिला अब सर्जरी का इंतजार कर रही है
उन्होंने बताया कि अब लिपोसक्शन से ही उन्हें सहारा है. इस सर्जरी के जरिए उनके पैर से पानी निकाला जाएगा जिससे उनकी जान बच सकती है. क्योंकि फिलहाल उनकी जान पर भी खतरा बना हुआ है. उनका चेहरा भी सूज गया है. इतने सालों से वो इसी घाव के साथ रह रही हैं. उनके पास लिपोसक्शन के लिए पैसे नहीं हैं तो अब वो क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके पैर में अल्सर हो जाते हैं. पैर इतने सूज गए हैं कि उन्हें पहले 7 नंबर की चप्पल अटती थी, अब 11 नंबर की अटती है.

Related Articles

Back to top button