रीट | रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए राजस्थान मिनिस्ट्रियल एंड सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने करेक्शन विंडो खोल दी है। ऑनलाइन शुक्ल देकर करा सकते हैं सुधार।
रीट परीक्षा 2022 में बैठने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान हुई त्रुटि को सुधारने का एक अवसर दिया गया। इसके लिए राजस्थान मिनिस्ट्रियल एंड सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है।
बता दें कि रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 01 मार्च 2022 को किया गया था। इसमें बैठने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के कुछ हिस्सों में सुधार करने का एक अवसर दिया गया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी 12 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल पर 48 हजार पद पर भर्ती होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, शैक्षणिक योग्यता, जिलेवार वरीयता, लिंग एवं वैवाहिक स्थिति, विधवा, परित्यक्ता आदि में भुगतान करके सुधार कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन जाकर 300 रुपये शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल करके करेक्शन कर सकते हैं।