हरियाणा की सामिया और पाक क्रिकेटर हसन अली का निकाह आज, यहां पर हुआ प्री वेडिंग शूट

दुबई : पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली और हरियाणा की सामिया आरजू आज हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों का निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा। सामिया दुबई की एयरलाइन एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। परिवार के करीब दस सदस्य दुबई में मौजूद हैं। इस समारोह में दूल्हा पक्ष के 20 लोग शामिल होंगे। सामिया के पिता लियाकत अली पूर्व बीडीपीओ हैं। सामिया का रिश्ता उनके परदादा के परिवार के जरिये हुआ।
हसन अली ने अपनी बैचलर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही हसन अली और शामिया के प्री वेडिंग फोटोशूट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हसन ने अपनी बैचलर पार्टी में हरे रंग का कुर्ता पहना था। सामिया आरजू अपने प्री वेडिंग शूट के दौरान सिल्वर कलर की ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं।
लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे। बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए। उनका परिवार आज पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है और उनके जरिए ही दोनों का रिश्ता तय हुआ।
सामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। पहले वो जेट एयरवेज में थीं। फिलहाल बीते तीन साल में वो एयर अमीरात में काम कर ही हैं। लियाकत अली ने बताया कि यह कोर्स करने वाली उनकी बेटी पहली मुस्लिम लड़की हैं। दुबई के कार्यक्रम के बाद शादी का रिसेप्शन पाकिस्तान में होगा। हाल ही में सानिया मिर्जा के बाद सामिया आरजू दूसरी लड़की होंगी, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ निकाह करने जा रही हैं।