इंदौर के रावजी बाजार थाने में कल आरक्षक के जन्मदिवस पर क्षेत्र की महिलाए अचानक थाने पहुंची यहां महिलाओं की भीड़ देख सब चौंक गए थे। लेकिन हाथों में हार-फूल लिए महिला आरक्षक का स्वागत करने पहुंची थी।
रावजी बाजार थाने के आरक्षक धर्मेंद्र पाठक का कल जन्मदिवस था उनके जन्मदिवस के दिन को क्षेत्रीय महिलाओं ने खास दिन में तब तब्दील कर दिया जब महिलाए हाथों में केक,मिठाई-फूल लिए थाने पहुंची थी। पाठक की कार्यशैली से क्षेत्र की महिलाए प्रभावित है। उनके द्वारा बड़े मामलों में अफसरों के साथ मिलकर की गई कई कार्यवाही काबिले तारीफ साबित हुई है। इसके लिए उन्हें कई बार नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चूका है।