दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि- ध्यान करने से आपको सुकून मिलेगा, जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी भरी योजनाओं से बचें। लोग आपको आशाएं और सपने देंगे। काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान लगाएं। आपको सोच-समझ कर कदम उठाने की जरूरत रहेगी, दिल की बजाए दिमाग से काम लेना आपके लिए बेहतर होगा।
वृष राशि- बच्चों के साथ बिताने से सुकून और शांति मिलेगी। जल्दबाजी में पैसों से जुड़े फैसलें ना लें। वरिष्ठ लोगों से आज वि’वाद होगा, लेकिन इस सबके बावजूद भी आपको खुद को शांत रखने की कोशिश करें। दिक्कतों का तेजी से सामना करने की क्षमता से आपको पहचान मिलेगी।
मिथुन राशि- सेहत के नजरिये से समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है इसलिए सोच-समझ कर सब कुछ खाएं। जो लोग भी आपके पास उधारी के लिए आएं उनको आपके लिए नजरअंदाज करना ही बेहतर होगा। पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपको त’नाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी पर भी हुक्म चलाने की कोशिश ना करें।
कर्क राशि- मौज मस्ती और मन पसंद कामों को करने का दिन है। बैंक से जुड़े कामों को सावधानी से करें। शाम को रसोई से जुड़े समान की खरीद में व्यस्त रहेंगे। किसी ऐसे इंसान से मुलाकात हो सकती है जिनसे प्रभावित होगें। लटकी हुई परियोजनाएं आगे बढ़ेंगी।
सिंह राशि- भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी। फौरी तौर पर मजे लेने की अपनी आदत पर काबू रखें। मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। परिवार को सदस्यों का हंसी-मजाक का व्यवहार घर को हल्का-फुल्का बना देगा। जो नई जानकारियां मिली हैं उनसे वि‘रोधियों पर जीत हासिल होगी।
कन्या राशि- जिंदगी को लेकर जो निराश नजरिया है उसको बदलने की जरूरत है। आर्थिक तौर पर सिर्फ एक स्त्रोत से ही आपको लाभ मिलेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपको दिक्कत होगी, लेकिन अपनी मानसिक शांति को भंग ना होने दें। बढ़िया खाना आपको खाने को मिलेगा।
तुला राशि- अपने आहार पर नियंत्रण रखें। स्वस्थ रहने के लिए हर दिन व्यायाम करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। जिस नए समारोह में आप हिस्सा लेंगे वहां पर आपको नई दोस्ती मिलेगी। संतोषजनक परिणाम पाना चाहते हैं तो योजना बना कर काम करें। ऐसे मामलों में ना पड़े जिनसे आपका कोई लेना-देना ना हो।
वृश्चिक राशि- आलस और एनर्जी का कम स्तर आपके लिए बहुत ही बुरा है खुद को किसी भी सृजनात्मक काम में व्यस्त रखना आपके लिए बेहतर होगा। बीमारी से जुझने के लिए खुद को प्रोत्साहित करते रहें। लंबी अवधि के मुनाफे के लिए स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर होगा। आपके करीबी लोग आपका गलत फायदा उठा सकते हैं। आपके अपने क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करने की संभावना है बस अपनी स्किल को थोड़ा निखार लें।
धनु राशि- खेलकुद में हिस्सा ले सकते हैं इससे आप तंदरूस्त रहेंगे। संदिग्ध पैसों के लेनदेन करने से बचें। समूह में बोलते वक्त सावधान रहें नहीं तो आलोचना सहनी पड़ सकती है। आज का दिन खरीदारी और दूसरे कामों के बीच गुजरेगा। इस उम्मीद में ना रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे।
मकर राशि- किसी पुराने दोस्त से मिलकर आप खुश हो जाएंगे। पैसा अचानक से आएगा जो आपके खर्चों को संभाल लेगा। दोस्तों और परिवार का सहयोग आपको मिलेगा। सीधा जवाब दे ऑफिस में नहीं तो सहयोगी नराज हो सकते हैं। आज का दिन कानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा है।
कुंभ राशि- परिवार के ईर्ष्या वाले स्वभाव से आपमें झुंझलाहट आ सकती है लेकिन अपना आपा ना खोएं, नहीं तो हालात काबू से बाहर जा सकते हैं। उधार मांगने वालों को नजरअंदाज करें। एक नजदीकी रिश्तेदार आपका ज्यादा ध्यान चाहेगा। काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान लगाएं।
मीन राशि- अच्छा समय आने वाला है, अतिरिक्त एनर्जी को खुद में महसूस करेंगे। एक दिन को जीने की अपनी आदत से छुटकारा पाएं। जरूरत से ज्यादा वक्त और पैसा मनोरंजन पर ना खर्च करें। अपने किसी रिश्तेदार जिसकी तबियत खराब हो उसे देखने जाएं। अपने दायरे से बाहर निकल कर लोगों से मिले-जुलें।