ब्रेकिंग
हिंसक झड़प, तनाव और हादसे… UP-बिहार-MP से लेकर राजस्थान तक, मोहर्रम पर कैसे मच गया बवाल? काले बादल, तेज बारिश… Cool हुई दिल्ली, 24 राज्यों में IMD का अलर्ट; पहाड़ों का क्या है हाल? फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग
विदेश

दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले 400,000 से ज्यादा हुए

सियोल | दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,00,741 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,629,275 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, बीते दिन की तुलना में कोरोना मामले बढ़ गए और मामलों की संख्या पहली बार 400,000 से ज्यादा हो गई।  सियोल महानगरीय क्षेत्र में हालिया मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण बढ़े हैं।

नए मामलों में 81,395 सियोल के निवासी है। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर क्रमश: 94,806 और 28,453 हो गई है।गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 204,654 हो गई है।

नए मामलों में से 117 मामले बाहरी है, जिससे संख्या बढ़कर 30,475 हो गई है। गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,244 हो गई है। देश में एक दिन में 164 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,052 हो गई। डेथ रेट 0.14 प्रतिशत है।

देश में 44,914,731 लोगों, या कुल आबादी के 87.5 प्रतिशत लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं, और पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 44,443,726 हो गई है। बूस्टर डोज प्राप्त करने वालों की संख्या 32,185,393 है।

Related Articles

Back to top button