ब्रेकिंग
सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब...
मध्यप्रदेश

नेताओं को गाली देने का वीडियो वायरलः इस विभाग के महाप्रबंधक ने दी सफाई, कहा- सभी जन प्रतिनिधि हमारे लिए सम्माननीय, यह है मामला

नरसिंहपुर। जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक अधिकारी और ठेकेदार की बातचीत में नेताओं को गालियां दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया। वायरल वीडियो में विभाग और अधिकारी की किरकिरी के बाद इस मामले में महाप्रबंधक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सभी जन प्रतिनिधि हमारे लिए सम्माननीय है। विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने गाली नहीं दी है। भीड़ में किसी ने गाली दी हो तो इसकी जानकारी नहीं है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ लोग जिला कार्यालय में महाप्रबंधक विष्णु प्रसाद टेंटवाल से जानकारी लेनी चाही थी। उस समय महाप्रबंधक के पास खड़े एक ठेकेदार ने नरसिंहपुर जिले के तमाम नेताओं (सांसद से लेकर विधायक भी शामिल है) को गालियां दी थी। इस राली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल किए थे कि कलमेटा गांव तक बनने वाली सड़क का कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है। जिनका उन्होंने जवाब दिया था, लेकिन वह कौन व्यक्ति है जो मेरे साथ खड़ा था और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है मुझे नहीं मालूम। बहरहाल जो भी हो, लेकिन इस वायरल वीडियो ने जिले के तमाम नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगा दिए हैं। सरकारी विभागों में जन प्रतिनिधियों का कितना हस्तक्षेप और दवाब है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

बता दें कि जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ठेकेदार महाप्रबंधक के साथ है और वह गाली देते सुनाई पड़ रही है। वीडियो में जिले के तमाम नेताओं को गालियां दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button