नेताओं को गाली देने का वीडियो वायरलः इस विभाग के महाप्रबंधक ने दी सफाई, कहा- सभी जन प्रतिनिधि हमारे लिए सम्माननीय, यह है मामला

नरसिंहपुर। जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक अधिकारी और ठेकेदार की बातचीत में नेताओं को गालियां दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया। वायरल वीडियो में विभाग और अधिकारी की किरकिरी के बाद इस मामले में महाप्रबंधक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सभी जन प्रतिनिधि हमारे लिए सम्माननीय है। विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने गाली नहीं दी है। भीड़ में किसी ने गाली दी हो तो इसकी जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ लोग जिला कार्यालय में महाप्रबंधक विष्णु प्रसाद टेंटवाल से जानकारी लेनी चाही थी। उस समय महाप्रबंधक के पास खड़े एक ठेकेदार ने नरसिंहपुर जिले के तमाम नेताओं (सांसद से लेकर विधायक भी शामिल है) को गालियां दी थी। इस राली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल किए थे कि कलमेटा गांव तक बनने वाली सड़क का कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है। जिनका उन्होंने जवाब दिया था, लेकिन वह कौन व्यक्ति है जो मेरे साथ खड़ा था और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है मुझे नहीं मालूम। बहरहाल जो भी हो, लेकिन इस वायरल वीडियो ने जिले के तमाम नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगा दिए हैं। सरकारी विभागों में जन प्रतिनिधियों का कितना हस्तक्षेप और दवाब है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ठेकेदार महाप्रबंधक के साथ है और वह गाली देते सुनाई पड़ रही है। वीडियो में जिले के तमाम नेताओं को गालियां दी जा रही है।