लागोस । मल्टीनेशनल ज्वॉइंट टास्क फोर्स (एमएनजेटीएफ) के जवानों के हालिया अभियान के दौरान चरमपंथी समूह बोको हराम के 900 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। एमएनजेटीएफ के प्रवक्ता कमरुद्दीन एडेगोके ने कहा कि क्षेत्रीय संयुक्त टास्क फोर्स के सैनिकों ने 900 लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर विद्रोहियों का सहयोगी होने का संदेह है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार यह अभियान कामदुगु योबे नदी के सामान्य क्षेत्र में चलाया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिकारियों के साथ सहयोग और बाद में प्रोफाइलिंग और सौंपने का काम जारी है। एमएनजेटीएफ कैमरून, चाड, नाइजर, नाइजीरिया और बेनिन सहित देशों द्वारा बोको हरम और इस्लामिक स्टेट के पश्चिम अफ्रीका प्रांत (आईएसडब्ल्यूएपी) से लड़ने के लिए बनाया गया एक संयुक्त सैन्य प्रयास है, जो लेक चाड क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डालता है।