Breaking
पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून त... प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत 10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल इंदौर के संग्रहालय ने सहेजा भारत का इतिहास, सिंधु घाटी सभ्‍यता के अवशेष से लेकर होलकर वंश तक के सिक्... 50 लाख की चोरी सहित दो और स्थानों की चोरी का तरीका एक जैसा उज्जैन में डेढ़ लाख लोग High BP से ग्रस्‍त, भूलकर भी ना करें इन दो चीजों का सेवन

पायलट पर बोले सीएम, छोटे-मोटे मतभेद चलते रहते हैं, सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे

सीएम गहलोत| सीएम गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर कहा है कि छोटे-मोटे मतभेद हर पार्टी में चलते रहते हैं, जो हमारी पार्टी में भी हैं। गहलोत बोले, हम सब नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे।

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद गहलोत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि हम तो बचपन से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे हैं। सीएम का फैसला हमेशा पार्टी हाईकमान ही करता है। इसमें दो राय नहीं है और यह कभी बहस का सब्जेक्ट भी नहीं रहा है। सब मिलकर चुनाव लड़कर जीतते हैं और चुनाव के बाद हाईकमान का जो भी फैसला होता है, वो सबको मंजूर होता है। कांग्रेस में यही परंपरा चली आई है, जो आगे भी रहेगी। गहलोत ने सचिन पायलट से मतभेद के मुद्दे पर कहा कि मतभेद हर पार्टी में होते हैं, लेकिन बीजेपी की जिस तरह दुर्गति राजस्थान में हो रही है, वैसी देश में कहीं पर नहीं है।

जिलों की मांग पूरी करने से खुश है जनता

गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले और तीन संभाग की घोषणा पर कहा कि जिलों की मांग बहुत पुरानी थी, क्योंकि देश में राजस्थान एरिया के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिलों की जरूरत थी। हमने काफी स्टडी करने के बाद 19 जिले बनाने का फैसला किया है। जनता खुश है और प्रदेशभर के लोगों ने इसका स्वागत किया है।

राहुल गांधी क्यों मांगें माफी ?

गहलोत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर केंद्र सरकार की ओर से उनसे माफी मंगवाने की मांग पर कहा कि राहुल गांधी किस बात के लिए माफी मांगें, माफी तो पीएम मोदी को मांगनी चाहिए। पहली बार देख रहे हैं कि सत्तापक्ष ही संसद को नहीं चलने दे रहा। ये बातें देश तक सीमित नहीं रहती, दुनियाभर में जाती है कि सत्ता में बैठी पार्टी खुद ही संसद को डिस्टर्ब कर रही है। सीएम ने कहा पीएम मोदी पिछले 9 साल में देश के बाहर क्या-क्या नहीं बोले। जर्मनी और कोरिया में उन्होंने क्या-क्या नहीं कह दिया कांग्रेस के बारे में। किस प्रकार से उन्होंने देश के बाहर कहा था कि 70 साल में देश के अंदर कुछ भी नहीं हुआ, हिंदुस्तान के अंदर कहां पैदा हो गए? पता नहीं उन्होंने देश के बारे में क्या-क्या शब्द बोले थे।

 

पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम     |     गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला     |     कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून तक दे सकते हैं आवेदन     |     प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति     |     दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत     |     10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज     |     बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल     |     इंदौर के संग्रहालय ने सहेजा भारत का इतिहास, सिंधु घाटी सभ्‍यता के अवशेष से लेकर होलकर वंश तक के सिक्के हैं मौजूद     |     50 लाख की चोरी सहित दो और स्थानों की चोरी का तरीका एक जैसा     |     उज्जैन में डेढ़ लाख लोग High BP से ग्रस्‍त, भूलकर भी ना करें इन दो चीजों का सेवन     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें