ससुराल वालों की हैवानियत, बेटी के जन्म होने पर बहू को गर्म सरिए से दागा

देवास। देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा में ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बहू को गर्म सरिए से दाग दिया. वो इसलिए क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया था. परिजनों को बेटा चाहिए. परिजनों ने बहू को गर्म सरिया कर उसके शरीर और पैरों को दाग दिया. करीब दो दिन तक लक्ष्मी इसी अवस्था में बीमार घर में पड़ी रही. पुलिस ने शिकायत के बाद पति समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज कर लिया है.
दरअसल तीन वर्ष पूर्व इंदौर के ग्राम तिल्लोर निवासी लक्ष्मी का विवाह देवास के ग्राम नारियाखेड़ा रहने वाले बबलू झाला से हुआ था. विवाह के एक वर्ष बाद लक्ष्मी ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने की वजह से पति और सास ससुर लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे. जब अत्याचार ज्यादा बढ़ने लगा, तो लक्ष्मी के भाई उसे लेकर अपने घर चले गए. आपसी समझाइश के बाद करीब 15 दिन पूर्व लक्ष्मी फिर से दोबारा अपने ससुराल आई. लेकिन पति और ससुराल वालों की हैवानियत और बढ़ चुकी थी. अपनी बहू को प्रताड़ित ही नहीं किया, उसे बांधकर उसके साथ मारपीट की.
जब लक्ष्मी के भाई देवकरण ने उसके ससुराल वालों को अपनी बहन से बात करने के लिए फोन लगाया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. शक होने पर जब देवकरण ने पड़ोसियों से बात की, तो उसे पता चला कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. जब वह अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल पहुंचा, तो अपनी बहन की यह दशा देखकर उसके होश उड़ गए. वह अपनी बहन को लेकर 18 मार्च को थाने पहुंचा और आरोपी पति, सास-ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
इस मामले में टीआई शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि महिला एसआई को मामले की जांच सौंपी गई है. ससुराल पक्ष के 5 आरोपी पति बबलू झाला, ससुर भेरू झाला, सास मंजू झाला, देवर अंकित झाला, देवरानी काजल झाला के खिलाफ धारा 498-ए, 323, 324, 326, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया. लक्ष्मी का मेडिकल करवाया गया. पीड़िता के पैर में सरिए के कारण गंभीर घाव हुआ है. अन्य जगह भी चोट के निशान हैं. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इधर महिला ने भी उसके साथ हुए अत्याचार कर बारे में बयान जारी कर बताया है. न्याय की मांग की है.