Breaking
कंगना रनौत हसीन परी हैं इसलिए आ रही भीड़, बोलीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नमाज अदा करते बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में थम गई सांसें महाराष्ट्र के तीसरे चरण में पवार परिवार की परीक्षा, अजित पवार का तय होगा भविष्य? प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस, यौन उत्पीड़न के आरोपों का कर रहे सामना सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा का इशारा, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के लिए ही सारी तैयारी जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है… खरगे को PM मोदी का जवाब हाई कोर्ट ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर मांगा जवाब 19 हजार घरों में देना है सोलर रूफ टाप, 12 हजार चिन्हित, पढ़ें क्‍या है योजना लिटिल वल्र्ड और सत्यप्रकाश स्कूल की शिकायत पर सात मई को सुनवाई विद्यार्थी अब प्रशिक्षक की भूमिका में, स्कूलों में तैयार करेंगे नई पौध

अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट, कहा- काम पर जल्द लौटूंगा

अमिताभ बच्चन के लिए उनके फैंस खासे चिंतित हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर फैंस अपडेट चाहते हैं। अब अमिताभ ने अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनके ठीक होने की कामना करने के लिए धन्यवाद भी दिया। अमिताभ ने अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है।

पिक्चर की शेयर

अमिताभ ने एक पिक्चर शेयर करते हुए अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दी है। इस पिक्चर में वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जिस पर एंब्रॉयडरी नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने डार्क सनग्लासेस भी पहने हुए हैं। इस पिक्चर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे ठीक होने की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया… मैं रिपेयर कर रहा हूं… उम्मीद करता हूं कि जल्द ही रैंप पर वापसी करूंगा।”

चोट लगने के बाद अमिताभ को सांस लेने में हुई दिक्कत

हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शूट करते वक्त अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें रिब कार्टिलेज पॉप हो गया और दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन हुआ। हालांकि अब वो घर वापस आ गए हैं।

ब्लॉग पर किया खुलासा

जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘सांस लेने और हिलने-डुलने में दर्द हो रहा है। इसलिए फिलहाल काम स्थगित कर दिया गया है।’ अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे लेकिन ज्यादातर बेड रेस्ट पर हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आज शाम जलसा के बाहर प्रशंसकों को देखना मुश्किल होगा और उन्हें सलाह दी कि वे उनके बंगले पर न आएं। हर रविवार को अमिताभ बच्चन के जलसा में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ती है, जहां सुपरस्टार अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं।

केबीसी 14 के सेट पर भी लगी थी चोट

पिछले साल केबीसी के सेट पर भी अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी जिसके बाद सेट पर मौजूद लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे। फिर बाद में उन्होंने ब्लॉग पर जानकारी दी थी कि वो अब ठीक है। जल्द ही काम पर वापस लौटेंगे।

कंगना रनौत हसीन परी हैं इसलिए आ रही भीड़, बोलीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह     |     नमाज अदा करते बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में थम गई सांसें     |     महाराष्ट्र के तीसरे चरण में पवार परिवार की परीक्षा, अजित पवार का तय होगा भविष्य?     |     प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस, यौन उत्पीड़न के आरोपों का कर रहे सामना     |     सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा का इशारा, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के लिए ही सारी तैयारी     |     जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है… खरगे को PM मोदी का जवाब     |     हाई कोर्ट ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर मांगा जवाब     |     19 हजार घरों में देना है सोलर रूफ टाप, 12 हजार चिन्हित, पढ़ें क्‍या है योजना     |     लिटिल वल्र्ड और सत्यप्रकाश स्कूल की शिकायत पर सात मई को सुनवाई     |     विद्यार्थी अब प्रशिक्षक की भूमिका में, स्कूलों में तैयार करेंगे नई पौध     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें