पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर: राजस्थान से अफीम की सप्लाई करने आया था आरोपी, 9 लाख की अफीम और बाइक जब्त

मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 किलो अवैध अफीम जब्त करने की कार्रवाई की गई है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है
दरअसल, पुलिस को इस बारे में मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम को शामगढ़ स्टेशन पर जोधपुर निवासी अज्ञात व्यक्ति को देने जा रहा था. पुलिस ने तस्करी में उपयोग लाई जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को 6 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर आरोपी से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.
देश में पहली बार 7948 सिम ब्लॉक! फेसबुक पर कार बेचने का विज्ञापन देकर की थी लाखों की ठगी, आरोपियों ने एक साल में 20 हजार मोबाइल नंबरों का किया था






