सलाखों के पीछे बीती चिंदबरम की रात, डिनर और कपड़े घर से मंगवाए

नई दिल्लीः INX मीडिया मामले में फंसा पूर्व वित मंत्री पी चिंदबरम की पिछली रात जेल में ही कटी। सारी रात सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ की। दिल्ली की राउज एवेंन्यू कोर्ट की तरफ से उन्हें 26 अगस्त तक की कस्टडी में भेजा गया है। गत रात उन्हें जेल में ही रखा गया और उनके लिए काना उनके घर से ही आया और पहनने के लिए कपड़े भी दिए गए। पूछताछ के बाद उन्हें डिनर दिया गया, जो कि उनके घर से ही आया था। उनके घर से कुछ कपड़े भी आए थे। जिसके बाद पी.चिदंबरम सोने के लिए चले गए। अब शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि सीबीआई ने INX मीडिया केस में बुधवार देर रात को पी. चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद गुरुवार को उन्हेें कोर्ट में पेश किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ही चिदंबरम को 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा है।पी. चिदंबरम की ओर से अदालत में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा ने दलीलें रखीं और पूर्व मंत्री को तुरंत जमानत देने की मांग की। वकीलों की तरफ से कई तरह के तर्क दिए गए और सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को गलत बताया। साथ ही ये भी कहा कि सीबीआई के पास पी. चिदंबरम के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।