भारत नगर के स्वर्ण पार्क इलाके में गुरूवार शाम एक अज्ञात हमलावर ने महिला और उसके मासूम बेटे पर तेजाब उड़ेल दिया। इससे मां-बेटे झुलस गए। आसपास मौजूद लोग महिला और उसके बच्चे को पास के अस्पताल में लेकर गए। यहां पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
स्वर्ण पार्क इलाके की 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया है कि वह वह साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचती है। बृहस्पतिवार शाम वह अपने दो साल के बेटे के साथ साप्ताहिक बाजार में थी। इसी दौरान पीछे पार्क से निकलकर आया एक अज्ञात युवक उस पर और उसके बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर भाग गया। इससे उसकी गर्दन, पीठ और हाथ पर जलन होने लगी।
बेटा भी झुलस गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला का परिचित हो सकता है। घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।