दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पोंड़ी थाना क्षेत्र में कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ है।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शनिवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर में दो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद पंचनामा कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पोंड़ी थाना क्षेत्र में कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर की ओर से पटिया लेकर एक ट्रक मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। जबकि दूसरा ट्रक सीमेंट लादकर आ रहा था। इसी दौरान रात करीब 11.30 बजे पोंड़ी बायपास पर दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक में सवार अमरकंटक निवासी हेमंत (19) पुत्र प्रहलाद मार्को व राजस्थान निवासी मुकेश गोयल (35) की मौत हो गई।