ब्रेकिंग
सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत
मध्यप्रदेश

समीर सिंह तलवार को जबलपुर बीमा कंपनी ने दो लाख चार हजार 880 रुपये अदा करे

जबलपुर। जिला उपभोक्ता आयोग ने दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और एमडी इंडिया हेल्थ केयर सर्विसेज को निर्देश दिए हैं कि आवेदक समीर सिंह तलवार को जबलपुर और मुंबई में अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने के एवज में दो लाख चार हजार 880 रुपये अदा करें।

आयोग के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं सदस्य नागेन्द्र चौरसिया की युगलपीठ ने बीमा कंपनी द्वारा क्लेम खारिज करने पर आवेदक को हुए मानसिक कष्ट के एवज में सात हजार और मुकदमे के खर्च बतौर तीन हजार रुपये भी अदा करने के निर्देश दिए हैं। आवेदक की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि आवेदक ने फरवरी 2015 में पीठ में दर्द होने पर जबलपुर में तीन दिन और उसके बाद 19 दिन मुंबई के अस्पताल में रहकर इलाज कराया। जबलपुर के सर्जन और वरिष्ठ डाक्टरों आलोक अग्रवाल व अजय सेठ की सलाह पर ही आवेदक को मुुंबई के देरामजी अस्पताल में रेफर किया गया था। वहीं बीमा कंपनी की ओर से दलील दी कि आवेदक ने कोई भारी वस्तु उठाई थी। इस कारण उसे पीठ दर्द हुआ जिसका इलाज फिजियोथेरेपी से किया गया, जिसमें भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी।

Related Articles

Back to top button