MP Crime News: दहेज न लाने पर शादी के 8 साल बाद दिया तलाक, अब हलाला के लिए दबाव, केस दर्ज

नरसिंहपुर। जिले के करेली में एक महिला ने फारूक नाम के युवक पर दहेज न मिलने पर तलाक देने और अब हलाला के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फारुक पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
शिकायत में महिला ने बताया कि फारूक ने पहले उसके साथ शादी की और बच्चे पैदा करने के बाद उसे तलाक दे दिया। वहीं अब आरोपी उसको हलाला करने के लिए मजबूर कर रहा है. इतना ही नहीं फारुख के घर वालों ने फारुख के साथ मिलकर मारपीट की. दहेज के लिए दबाव बनाया। परेशान होकर पीड़िता ने करेली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
‘भोपाली’ वाले बयान पर मुसीबत में फंसे विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के बाद भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने दर्ज करवाई शिकायत
वहीं करेली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, मुस्लिम महिला अधिनियम, दहेज उत्पीड़न समेत कई मामल दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी ह. पुलिस ने फारुख समेत उसके मां-बाप को आरोपी बनाया है जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बांकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.