मध्यप्रदेश
भंवरकुआं में हत्या के बाद थाने पर शव ले जाकर परिजनों ने किया हंगामा

इंदौर | के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में अल सुबह हुई हत्या के बाद परिवार वाले थाने पर जमा हो गए थे। परिजनों ने आरोप लगाए है कि हत्या के बावजूद किसी तरह की कार्यवाही नही हो रही है।
शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में लगातार दूसरी हत्या के बाद सनसनी फैल चुकी है। खुफियां विभाग की नाकामी का खुलासा इसी बात से हो रहा है कि आखिर किस तरह अपराध पर अंकुश नही लग पा रहा है। इधर आज सुबह सुबह सिलावट की पालदा में हत्या हो गई। शुभम सिलावट पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। हत्या के बाद परिजनों ने शुभम का शव एम्बुलेंस के रख थाने पर बड़ी संख्या में घेराव कर दिया था। मौके पर पहुंची एसीपी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।






