ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

“ऋतुमति आभियान” के तहत 26 मार्च 2022 शनिवार को शहर के फनडोर एडवेंचर पार्क में “एम पी शीरोज़ अवॉर्ड 2022” का आयोजन किया

इंदौर | माइक संस्था और ABVP INDORE द्वारा चलायी जा रही मुहीम ‘महिला सशक्तीकरण’ को आगे बढ़ाते हुए माइक इंदौर और ABVP INDORE ने ‘विश्व महिला दिवस’ तथा “ऋतुमति आभियान” के तहत 26 मार्च 2022 शनिवार को शहर के फनडोर एडवेंचर पार्क में “एम पी शीरोज़ अवॉर्ड 2022” का आयोजन किया।

“ऋतुमति अभियान” के माध्यम से महिलाओं के सम्मान में हो रहे इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की कुछ सामाजिक महिला कार्यकर्ता, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उत्थान का कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया गया।

 अपने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। हमारी संस्था के समाजिक कार्यों को बढ़ावा देना एवं वॉलंटियर्स को सम्मानित करना ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है और हमें ख़ुशी है की इसमें हम सफल भी हुए हैं।

 साथ ही कार्यक्रम में हमने एक प्यारा नजारा भी देखा जिसमे भड़किया बस्ती के बच्चों ने ‘देश मेरे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चो द्वारा मनमोहक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। आखरी में एक भावुक गीत की प्रस्तुति में सभा में उपस्थित सभी मेहमानों की आंखे नम हो गई।

 ऋतुमती अभियान के तहत फनडोर एडवेंचर पार्क में ‘एमपी शिरोज अवॉर्ड 2022’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के माननीय सांसद शंकरलाल लालवानी जी तथा रागिंगी मकखर जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय वा अंतराष्ट्रीय पद हासिल करने वाली महिलाएं भी शामिल हुई जैसे वांचना परिहार, शिखा शर्मा, शुभी जैन, पलक शर्मा, प्रतीक्षा नायर मालवा भाभी, साध्यिया घावरी, अनमोल ठाकुर, Rj नीतू, कोमल पांडे, दिव्य विजयवर्गी, स्वाति चौहान, TI संध्या उमरलिया, दिव्य चेयर्जी भोपाल से, मुनमुन आदियादानी दुबई से और भी ७० महिलाएं शामिल हुई।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर अध्यक्ष डॉ.पुनीत द्विवेदी एवं माईक ऑर्गेनाइज़ेशन की संचालिका रुपांशी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button