कल से 4 दिन बैंक बन्द “28 मार्च से बैंकों में दो-दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल “

कुछ बैंकों में 3 और 4 दिन की हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवा 6 दिन अवरुद्ध होंगी
इंदौर। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध सभी अधिकारी व कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर सभी बैंकों में *28 और 29 मार्च को दो-दिवसीय बैंक हड़ताल* रहेगी। इस हड़ताल में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंकों, संगठित सहकारी बैंकों आदि के बैंककर्मी भाग लेंगे। इस हड़ताल के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आंशिक तथा शेष सभी बैंकों में बैंकिंग सेवाएं पूर्णतः अवरुद्ध हो सकती हैं।
इस दो-दिवसीय बैंक हड़ताल के साथ ही बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन द्वारा बैंकिंग गतिविधियों को निजी ठेकेदारों को दिए जाने के विरुद्ध 28 मार्च से 30 मार्च तक 3 दिन की हड़ताल पर रहेंगे.






