स्कूल-कॉलेज के बस ड्राइवरों को मोतियाबिंद की 10 दिन में जांच कराना जरूरी

इंदौर | सुपर कॉरिडोर पर मंगलवार को किड्स कॉलेज के बस चालक ने एक्टिवा चालक लक्ष्मण साहू व उनकी बेटी काजल व बेटे विपिन की कुचलने से हुई मौत के मामले में कलेक्टर मनीष सिंह सख्ती बरती है। उन्होंने एडीएम पवन जैन को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके तहत अगर पहले तय की गई गाइड लाइन के तहत लापरवाही पाई गई तो कॉलेज संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बार डीपीएस बस दुर्घटना के बाद बनी गाइन लाइन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसे लेकर कलेक्टर ने दो दिन में सभी स्कूलों व कॉलेज के संचालकों की एक बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य मुद्दा बसों के संचालित होने की गाइड लाइन का है कि स्कूल व कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसका पालन किया जा रहा है या नहीं, जो नए बस ड्राइवर रखे गए हैं उनका वैरीफिकेशन हुआ या नहीं, इनके लाइसेंस, अनुभव, बस में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्पीड, क्षमता आदि को लेकर भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।






