प्रयागराज : माफिया अतीक के सहयोगी, मददगार में एक विधायक सहित कई और बिल्डरों का नाम सामने आया है। इसमें प्रयागराज के अलावा दूसरे जिलों के भी कई कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और फर्जी कंपनी बनाकर कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं, जो रडार पर आ गए हैं। इन पर भी जल्द कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद से जुड़े लोगों के यहां की गई कार्रवाई के दौरान तमाम अभिलेखीय साक्ष्य मिला है, जिससे करोड़ों रुपये के लेनदेन, जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी दर्ज है। इसमें एक ऐसे विधायक का नाम है, जो पहले अतीक के गैंग आइएस-227 का सदस्य भी रह चुका है।
पता चला है कि उसने शहर पश्चिमी और कौशांबी से सटे इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किया है। कब्जा करने में माफिया अतीक और उसके गुर्गों की मदद करते हैं। ईडी की जांच में विधायक के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं कि उसने अतीक के गुर्गों को जमीन बेची है। अतीक और विधायक के बीच बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ईडी की टीम खंगाल रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।इसी तरह शहर के कई ऐसे बिल्डर हैं, जो अतीक के सहयोग से अपार्टमेंट बनाने और जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। एकाउंटेंट सहित कई अन्य लोगों के घर से मिली फाइलों में विधायक, बिल्डर, कारोबारी के नाम व पते दर्ज हैं, जिसके आधार पर ईडी की टीम उन्हें जांच के दायरे में ला रही है।