मध्यप्रदेश में बढ़ती गर्मी का असर दिखने लगा है। राजगढ़ प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल है। मौसम में बदलाव को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने नया आदेश दिया है। इसके जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल दोपहर डेढ़ बजे के बाद नहीं चलेंगे।बता दें कि राजगढ़ जिले में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणामों के पश्चात वर्ष 2023-24 के लिए शासकीय व अशासकीय विद्यालय पुनः प्रारंभ हो चुके हैं, जो कि अनुमानित अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक लगाए जाएंगे।
किंतु राजगढ़ जिले में बढ़ते हुए तापमान को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के अभिभावकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल के समय मे परिवर्तन को लेकर राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित से गुहार लगाई थी।राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त अशासकीय व शासकीय विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जिन विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जा रही है उनका समय पूर्व की तरह यथावत रहेगा।