ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
धार्मिक

हथेली में मौजूद ऐसी रेखा व्यक्ति को बनाती है करोड़पति, ऐसे करें पहचान

जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार हस्तरेखा शास्त्र के आधार पर हथेलियों में बनी रेखाओं और चिन्हों का आकलन करके व्यक्ति के जीवन के विषय में जानकारी दी जाती है।

हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथों में मौजूद रेखाओं और चिन्हों के द्वारा उसकी आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, करियर, स्वभाव और वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जा सकता है। इसके अलावा आप कितने धनवान होंगे ये भी हस्त रेखा के जरिए पता लगाया जा सकता है। हालांकि हाथ में अलग से कोई धन रेखा नहीं होती बल्कि अन्य रेखाओं की विशेष स्थिति, हाथ में मौजूद पर्वतों और शुभ चिन्हों के जरिए ही आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जाता है। तो चलिए जानते हैं हाथ में मौजूद उन शुभ रेखाओं के बारे में जो व्यक्ति को करोड़पति बनाती हैं…

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक बनी रहती है, तो ऐसे जातक धन के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं। इन्हें पैतृक संपत्ति से भी खूब लाभ प्राप्त होने के आसार रहते हैं। साथ ही ये अगर ठान लें तो लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसा कम ही लोगों के हाथ में देखने को मिलता है, जिनके हाथ में भाग्य रेखा कलाई के ऊपरी भाग से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत पर पहुंचती हो, अगर किसी के हाथ में ऐसी रेखा देखने को मिलती है तो इसका मतलब ये है कि वो व्यक्ति बहुत ही ज्यादा धनवान होगा।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ मुलायम, भाग्य रेखा स्पष्ट, हाथ की बीच वाली उंगली और अनामिका यानी रिंग फिंगर वाली उंगली बराबार हों। इसके अलावा गुरु पर्वत पर त्रिकोण का निशान हो ऐसे लोग काफी धनवान बनते हैं। ऐसे जातकों को अचानक से बहुत धन प्राप्त होने के आसार रहते हैं।

यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा और बुध रेखा स्पष्ट हो, हथेली नरम हो, बुध की उंगली सूर्य की उंगली के पोर से लंबी हो साथ ही मस्तिष्क रेखा भी स्पष्ट हो तो ऐसा व्यक्ति अकूत संपत्ति का मालिक बनता है। माना जाता है कि ऐसे लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं होती।

Related Articles

Back to top button