अलवर। अलवर शहर में इन दिनों पशु तस्कर पूरी तरह सक्रिय हैं। कुछ दिनों से लगातार शहर में पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती देर रात सामने आया। गोपाल टॉकीज के पास एक घर से तस्कर चार गायों को गाड़ियों में भरकर ले गए। घटना की भनक लगते ही पशुपालकों ने उनका पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। पशुपालकों लगातार उनका पीछा करते रहे फिर भी तस्कर उनको चकमा देकर फरार हो गए। पशुपालकों का आरोप है पीछा करने के दौरान पुलिस की कहीं कोई नाकाबंदी नहीं मिल, जबकि उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी।
पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है गौ तस्करी
अलवर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गौ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिन में शहर के एरोड्रम रोड, अशोका सर्किल, मनी, कावड़, नयाबास सूर्य नगर आदि कई क्षेत्रों से गायों को ले जाने का काम तस्करों ने किया है।
गौ तस्करी की घटना से गोपालकों में रोष
अलवर शहर में लगातार हो रही गौ तस्करी के चलते गोपालकों में रोष बना हुआ है। उनको भय सता रहा है कि तस्कर उनकी गायों को अपना निशाना न बना लें। एहतियात के तौर पर रात में भी कई बार जाग-जाग कर अपने पशुओं को देखते हैं।