JMB आतंकी केस की जांच करेगी NIA, एटीएस जल्द सौंपेगी सभी दस्तावेज, भोपाल से हुई थी 4 आतंकियों की गिरफ्तारी

भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) आतंकी केस की जांच एनआईए (NIA) को सौंपी गई है. चार आतंकियों की गिरफ्तारी पर एनआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिलने पर एनआईए को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक-दो दिन में एनआईए की टीम भोपाल आ सकती है. एटीएस अब जेएमबी आतंकियों का सारा चिट्ठा एनआईए को सौंपेगी. चारों आतंकियों से एनआईए किसी भी दिन पूछताछ कर सकती है.
बता दें कि राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से एटीएस की टीम ने जमात-उल-मुजाहिदीन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से विस्फोट बनाने वाले औजार और एक दर्जन से अधिक लैपटाप समेत बड़ी मात्रा में जिहादी पर्चे और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे. साथ ही एटीएस ने इसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. चारों आतंकी प्रदेश के सेंसिटिव इलाकों में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.