ब्रेकिंग
BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा... साजिश नहीं, कुछ और था मकसद": दीपू के हत्यारों ने कबूला गुनाह, बांग्लादेश पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी ... पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में कंपकंपी": कश्मीर से हिमाचल तक सफेद चादर, बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR का ... RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा?
मध्यप्रदेश

पेट्रोल-डीजल के बढते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

भोपाल । पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा बढोत्तरी के विरोध में कांग्रेस खुलकर सडक पर आ गई है। राजधानी सहित प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। जिला कांग्रेस की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला महिला कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथो में रसेाई गैस सिलेंडर उठाकर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। भेल पिपलानी में श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया। बुधवार को पांच नंबर बस स्‍टाप शिवाजी नगर में पूर्व मंत्री व दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया गया। यहां कांग्रेसियों ने एक शिविर लगाया, जिसमें अनूठे तरीके से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, व्यवसायिक गैस सिलेंडर महंगा होने से आम जनता को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस लेने के लिए बैंकों से ऋण दिलाने के लिए आवेदन भरवाए गए। इस शिविर में शिवाजी नगर, पांच नंबर, चार इमली समेत अन्य बस्तियों से लोग पहुंचे। कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा पर शिविर में ऋण लेने के लिए आवेदन जमा किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि आज महंगाई से आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल 120 रुपये तक पहुंचने वाला है। डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। भोपाल में रसोई गैस सिलेंडर 955 रुपये बिक रहा है। वहीं व्‍यावसायिक गैस सिलेंडर 2260 रुपये बिक रहा है। पेटोल, डीजल, गैस सिलेंडर महंगा होने से आने वाले दिनों में महंगाई की मार आम जनता पर पड़नी है। सब्जी, फल, किराना, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ेंगे। भाड़ा पहले ही बढ़ गया है। बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग उठने लगी है। आने वाले दिनों में बसों का किराया भी बढ़ेगा। इससे महंगाई 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ना तय है। ऐसे में आम जनता का जीना और मुश्किल होगा। मालूम हो कि बीते 16 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों में उछाल आ रहा है। इससे महंगाई बढी है और आम जनता का महंगाई से बुरा हाल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button