ब्रेकिंग
श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख CM Mann का स्पष्टीकरण: श्री अकाल तख्त साहिब को चैलेंज करने की मेरी हिम्मत नहीं Jalandhar West में चोरों का आतंक, सैलून के ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम चंडीगढ़ के मौसम को लेकर Red Alert जारी, ठंड ने तोड़े रिकार्ड Jalandhar Court ने आतिशी Video मामले में दिए सख्त आदेश माघी मेले में बोले सुखबीर बादल, विरोधियों पर बोला हमला चेहरे ढके, हाथों में लोहे की रॉड... Bathinda में चोर गिरोह का आतंक, दहशत में व्यापारी
देश

इस ट्रेन में शुरू हुई विस्टाडोम कोच की नई रेल सेवा, 6 नई समर स्पेशल ट्रेन के बारे में भी जानें

Railway News: विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद सुखद अनुभव देने वाली है. फिलहाल शुरूआती तौर पर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है.

Railway News: पश्चिम रेलवे ने सोमवार से विस्टाडोम कोच की नई रेल सेवा शुरू की है. घूमने वाली सीट और लाउंज से युक्त इस ट्रेन की टिकट बुकिंग अब शुरू हो गई है. मुंबई-सूरत-अहमदाबाद रूट पर ये ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने आज इसमें सफर करने के बाद इसे शानदार अनुभव बताया है.

रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, आज से यात्री इस विस्टाडोम कोच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और मुंबई-सूरत-अहमदाबाद मार्ग पर बड़ी कांच की खिड़कियों, कांच की छतों, घूमने वाली सीटों और एक अवलोकन लाउंज के साथ मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.

विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद सुखद अनुभव देने वाली है. फिलहाल शुरूआती तौर पर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. रेलवे के अनुसार धीरे-धीरे इस तरह के कोचों का और विस्तार किया जाएगा. खास तौर पर ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की वजह से भी इस ट्रेन को इस वक्त शुरू किया गया है.

विस्टाडोम कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां, कांच की छतें, घूमने वाली सीटें और एक ऑब्‍जर्वेशन लाउंज है, जिससे यात्री सुंदर बाहरी नज़ारों का आनंद ले सकते हैं।विस्टा डोम कोच में आरक्षण हेतु नई ट्रेन सं. 02009/02010 लागू होगी अर्थात बुकिंग ट्रेन सं. 02009/02010 के रूप में उपलब्ध है। pic.twitter.com/UDC817pdDp— Western Railway (@WesternRly) April 11, 2022
रेलवे ने चलाई कई समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए इनके बारे मेंदरअसल गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़त की है. ऐसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के मद्देनजर पश्चिमी रेलवे ने ये अतिरिक्त भीड़ का समायोजन करने के लिए महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से यूपी के कानपुर अनवरगंज, बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर और सूरत से सूबेदारगंज के बीच 3 जोड़ी यानी कुल 6 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेने शुरू की हैं.

बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्टबांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन कानपुर अनवरगज पहुंचेगी. ये ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून 2022 के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनइसके साथ ही सूरत-सूबेदारगंज भी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार ये ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी. जोकि 16 अप्रैल से 18 जून के बीच चलेगी.

आईआरसीटीसी पर शुरू हुई बुकिंगगौरतलब है कि इन सभी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button