मध्यप्रदेश में हिंसक झड़प की खबरों के बीच 13 अप्रैल को इंदौर में निकलेगी स्वराज यात्रा

स्वयंसेवक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ देश भक्ति गीत गाएंगे, शहर के 75 मुख्य चौराहों पर सुबह 8 बजे जमा होंगे शहरवासी, आरएसएस के अनुसांगिक संघठन भी दिखेंगे बड़ी संख्या के साथ
कृष्णा राठौर
देश में लगातार हो रही हिंसक झड़प दंगाइयों की करतूतों के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में 13 अप्रैल के दिन निकलने वाली स्वराज यात्रा प्रशासन सहित पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। शहर के 75 प्रमुख चौराहों से एक साथ हजारों की संख्या में हिंदूवादियों सहित शहरवासी चिमन बाग मैदान पहुंचेंगे। ऐसे में लगातार हिन्दू रैलियों पर हो रहे पथराव के बाद शहर की यह यात्रा बेहद चुनोतियों से भरी है।
इंदौर ‘जलियांवाला बाग’ स्मृति दिवस के अवसर पर 13 अप्रैल को शहर में ‘स्वराज यात्रा’ का आयोजन होना है।उक्त घोषणा सांसद शंकर लालवानी ने की है और उन्होंने इंदौरवासियों से अमृत महोत्सव के तहत यात्रा में शामिल होने की अपील भी की है। शहर के 75 मुख्य चौकों पर सुबह साढ़े आठ बजे शहरवासी इकट्ठा होंगे और चिमनबाग मैदान में सभा स्थल की ओर मार्च करेंगे। स्वयंसेवक अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ देशभक्ति गीत गाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासियों के बीच शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वराज की प्राप्ति के लिए ‘वीरों के बलिदान’ के प्रति आभार व्यक्त करना है। समाज के कई नामी लोग भी लोगों से इस दिन रैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। लेकिन खरगोन में राम नवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बीच इंदौर में इस तरह की यात्रा से पहले प्रशासन सहित पुलिस की मुस्तेदी जरूरी है।
संघ के अनुसांगिक संघठन भी होंगे शामिल
स्वराज यात्रा में आरएसएस के अनुसांगिक संघठन विहिप,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच सहित अन्य हिंदूवादी संघठन शामिल होंगे। यात्रा में ज्यादा संख्या के लिए शहर के जाने-माने लोग उपस्थित होने की अपील कर रहे है। ऐसे में खरगोन में राम नवमी जुलूस पर पथराव के लिए पहले से साजिश कर बैठे असामाजिक मानसिकता वाले तत्वों को चिन्हित कर पुलिस कार्यवाही करें ताकि किसी भी तरह शहर की शांति भंग ना हो।
 
				



 
						


