ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

दिल्ली में कोविड के 517 नए मामले मिले, संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ी

नई दिल्ली | दिल्ली में कोविड के 461 ताजा मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 366 मामले सामने आए थे। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 5.33 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कुल मामले बढ़कर 18,68,033 हो गए हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित दो मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 26,160 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 269 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,40,611 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड रोगियों की संख्या भी बढ़कर 772 हो गई है। शहर में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1262 है। इस समय शहर में 652 कोविड नियंत्रण क्षेत्र हैं। इस बीच, कुल 8,646 नए टेस्ट – 6,638 आरटी-पीसीआर और 2,008 रैपिड एंटीजन किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 3,75,49,472 टेस्ट किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 9,508 टीके लगाए गए, जिसमें पहली खुराक के रूप में 1,724, दूसरी खुराक के रूप में 2,534 और एहतियाती खुराक के रूप में 5,250 टीके शामिल हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,28,76,727 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button