SBI के बाद अब Axis Bank ने भी बढ़ाई MCLR दरें, लोन लेना होगा महंगा, जानिए क्या हैं लेटेस्ट रेट

Axis Bank MCLR: एसबीआई के बाद अब एक्सिस बैंक ने भी अपने MCLR में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. नई दरें 18 अप्रैल से लागू हैं.
Axis Bank MCLR: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद अब प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक से भी लोन लेना महंगा होने जा रहा है. एक्सिस बैंक ने MCLR दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बैंक ने बताया कि MCLR की नई दरें 18 अप्रैल, 2022 से लागू होंगी. इससे पहले एसबीआई भी अपने MCLR दरों को बढ़ा चुका है.
क्या हैं लेटेस्ट रेट
एक्सिस बैंक के ओवरनाइट से लेकर एक महीने तक के MCLR की नई दरें 7.20% है. तीन महीने के लिए 7.30%, छह महीने के लिए 7.35 फीसदी और एक साल के लिए यह रेट 7.40% है.
Axis Bank की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, दो साल के लिए 7.50 फीसदी और तीन साल के लिए MLCR की दरें 7.55 फीसदी है.
एसबीआई ने भी बढ़ाए रेट
बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने MCLR दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है. एसबीआई की MCLR रेट 6.65 फीसदी से लेकर 7.40 तक जाती हैं.
क्या होता है MCLR?
भारत में MCLR सिस्टम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में पेश किया था. यह किसी बैंक के लिए एक इंटरनल बेंचमार्क है. MCLR में बैंकों के लिए लोन देने की मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है.






