ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
मध्यप्रदेश

व्‍यापारी की गर्दन पर चाकू अड़ाकर सोने की चेन, मोबाइल और नगदी रुपये लूटे

खंडवा ।   सिंधी कालोनी क्षेत्र में घर से कुछ दूर रात में टहल रहे व्यवसायी के साथ चार अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना हुई है। व्यवसायी की गर्दन पर चाकू अड़ा कर बदमाश सोने की चेन मोबाइल और 15 हजार रुपये नगद लूट कर ले गए। मोघट पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग अजय मूलचंदानी खाना खाकर रोज की तरह अपने घर से कुछ दूर सिद्धी विहार कालोनी के सामने टहल रहा था। तभी वहां अज्ञात चार व्यक्तियों ने उसे घेर कर चाकू अड़ा दिया। गले में पहनी सोने की चेन कीमती करीबन 65 हजार रूपये, एक मोबाइल और 15 हजार रूपये छीनकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें अजय ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश में जुट गए। इधर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर अजय से घटना की जानकरी ली। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

सख्ती के बाद भी नहीं थम रहे अपराध

त्योहारों और पड़ोसी जिले में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा रात में सख्ती बढ़ा दी गई है ।रात 12 बजे बाद लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की ताकीद दी जा रही है। रात में सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ की जा रही है। दो दिन पूर्व लागू इस व्यवस्था के चलते रात में बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी की गई है ।इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं जो राह चलते अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस की सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button