ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
व्यापार

कोई नहीं है टक्‍कर में, 6 महीने में एक लाख को बनाया 3 करोड़; शेयर में आज भी है दम

Multibagger Share : आज हम ज‍िस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के बारे में बात कर रहे हैं, उसने छह महीने से भी कम में एक लाख को 3 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा बना द‍िया है. इस स्‍टॉक में आज भी न‍िवेश पर अच्‍छा र‍िटर्न म‍िल सकता है.

SEL Manufacturing Company Multibagger Share : शेयर बाजार में पैसा कमाना मुश्‍क‍िल काम नहीं है. बस जरूरत है तो सही समय पर शेयर को परखने की. कई पेनीस्‍टॉक ने 2021 में न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न द‍िया है. लेक‍िन अगर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stocks) पर आपका दांव सही बैठ गया तो यह कुछ ही महीनों में आपको लखपत‍ि से करोड़पत‍ि बना सकता है.

एक महीने में 300 प्रत‍िशत का र‍िटर्न

ऐसे ही एक शेयर के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं. ज‍िसने न‍िवेश करने वालों को करोड़पत‍ि बना द‍िया है. अगर आपने इस शेयर में न‍िवेश नहीं भी क‍िया है तो च‍िंता की बात नहीं है, आप अभी भी इसमें इनवेस्‍ट कर सकते हैं. बाजार में ग‍िरावट के बावजूद भी यह शेयर लगातार चढ़ रहा है. इतना ही नहीं एक महीने में ही शेयर ने करीब 300 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है.

प‍िछले सभी र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए

हम आज आपसे ज‍िस स्‍टॉक की बात कर रहे हैं, वो है SEL Manufacturing Company का शेयर. इस कंपनी के शेयर ने प‍िछले कुछ महीनों में र‍िटर्न के प‍िछले सभी र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं. अक्‍टूबर में ज‍िसने इस शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा, आज उसके ये शेयर 3 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा के हो गए. प‍िछले कुछ द‍िन से तो यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

कैसे बने एक लाख के 3 करोड़?

28 अक्‍टूबर 2021 को यह शेयर एनएसई पर 4.95 रुपये का था. जो 21 अप्रैल के कारोबारी सत्र में 1548.20 रुपये के भाव पर चल रहा है. छह महीने से भी कम के समय में इस शेयर ने 30 हजार प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. यानी 28 अक्‍टूबर को इसमें 1 लाख रुपये लगाने पर 20,202 यून‍िट म‍िली होंगी. आज इस शेयर की इतनी यून‍िट (20,202) बढ़कर करीब 3.12 करोड़ रुपये की हो गईं. यानी एक लाख के तीन करोड़ बनने में छह महीने से भी कम का समय लगा.

Related Articles

Back to top button