देश
दुष्कर्म बाद जन्मी बच्ची को मिलेगी दोषी की आधी संपत्ति

बिहार | वैशाली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सह पाक्सो के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को जीवन के अंतिम सांस तक की सजा सुनाई है। दोषी करार दिए गए संजीत पासवान को एक लाख रुपये तथा संगीता देवी को 51 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।मालूम हो कि घटना के बाद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। डीएनए टेस्ट में बात सामने आई कि संजीत पासवान उस बच्ची का पिता है। इस आधार पर संजीत पासवान की संपत्ति का एक हिस्सा नवजात शिशु को भी देने का आदेश दिया गया है।