सचिन ने इसरो के साहस को किया सलाम, राकेश शर्मा के ये अनमोल शब्द वापस दोहराए

नई दिल्ली : खेल जगत ने लैंडर विक्रम से सम्पर्क टूटने के बावजूद इसरो के चंद्रमा की ओर बढ़ने के प्रयास के जज्बे को सलाम किया है। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया है। सचिन ने कहा कि अंतरिक्ष में राकेश शर्मा से पूछा गया था कि वहां से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने कहा था कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, मैं भी आज ISRO के वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए यही कहना चाहता हूं कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा। पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ये तब ही एक नाकामयाबी होगी, यदि हम इससे सीखे नहीं। हम मजबूती से वापसी करेंगे। मैं इसरो की टीम के जज्बे को सलाम करता हूं, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को एक किया। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है।’’
Rakesh Sharma, on how India looked from space, said “Saare Jahan se Achcha, Hindustan Humara”.@isro will not just get us on the moon but to farther galaxies & we shall say with pride,
“सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा”!
Salute your efforts #ISRO.
Jai Hind!#Chandrayaan2