पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम जापान के शहर हिरोशिमा पहुंच गए। पीएम शनिवार को वहां जी-7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और साथ ही क्वाड (अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया व भारत का संगठन) देशों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ पहली बार द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है।
लेकिन यह पहला मौका है जब दोनों नेता आमने-सामने मिलेंगे। पीएम शनिवार को जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और फ्रांस के राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। यूक्रेन की उप विदेश मंत्री के पिछले दिनों भारत आने के बाद लगातार दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संपर्क बना हुआ है।
यूक्रेन की तरफ से ही मोदी के साथ जेलेंस्की की मुलाकात का आग्रह आया था। इस बैठक में भारत की तरफ से यूक्रेन को कुछ और मदद देने की घोषणा भी हो सकती है।
देर शाम को क्वाड देशों के प्रमुखों की बैठक
विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को जापान के समयानुसार देर शाम को क्वाड देशों के प्रमुखों की बैठक होगी। इसमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम किशिदा व आस्ट्रेलिया के पीएम अलबनीज हिस्सा लेंगे। पहले यह बैठक सिडनी में 24 मई को होनी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि इस शिखर बैठक में डिजिटल तकनीक, समुद्र के भीतर बिछाए जाने वाले संचार तारों की व्यवस्था, ढांचागत सुविधाओं के विकास में मदद और हिद प्रशांत क्षेत्र की सामान्य स्थिति पर चर्चा होगी।