रायपुर। रायपुर से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन ने तत्काल बोगी नम्बर G4 के यात्रियों को स्टेशन पर उतारा और दूसरे बोगी में शिफ्ट किया। यात्रियों के मुताबिक करीब 1:00 जब वे ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे, उस दौरान कोच के अंदर अचानक से धुआं निकलने लगा।
रेलवे प्रबंधन के अनुसार एसी में शार्ट सर्किट के कारण से आग लग गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेलवे करीब 1 घंटे मशक्कत के बाद रेलवे ने ट्रेन से G4 डिब्बे को अलग कर दिया। उनके यात्रियों को अन्य बोगी में शिफ्ट कर दिया गया। इधर यात्रियों को आश्वासन दिया गया है कि उसलापुर में उनके लिए नए कोच की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों ने बताया कि आग लगने के कारण से उन्हें कुछ समस्या जरूर हुई लेकिन सभी सकुशल है उन्हें इस बात की खुशी है।