ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
व्यापार

रेलयात्री ध्‍यान दें, अयोध्‍या के ल‍िए हर रोज चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन

Indian Railways: यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अयोध्‍या (Ayodhya) के ल‍िए अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन (Unreserved Special Train) चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. आगामी 2 मई से शुरू हो रही यह अनर‍िजर्व कोच वाली ट्रेन गोरखपुर और अयोध्‍या के बीच दोनों द‍िशाओं में संचाल‍ित होगी. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) द्वारा संचाल‍ित इस ट्रेन से लोगों को बड़ा फायदा होगा जोक‍ि अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंद‍िर के दर्शनों के ल‍िए जाना चाहते हैं.

नई द‍िल्‍ली. रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अयोध्‍या (Ayodhya) के ल‍िए अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन (Unreserved Special Train) चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. आगामी 2 मई से शुरू हो रही यह अनर‍िजर्व कोच वाली ट्रेन गोरखपुर और अयोध्‍या के बीच दोनों द‍िशाओं में संचाल‍ित होगी. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) द्वारा संचाल‍ित इस ट्रेन से लोगों का अयोध्‍या के ल‍िए आवागमन आसान और सुगम हो सकेगा. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्र‍ियों को कोव‍िड-19 न‍ियमों को पालन करना अन‍िवार्य होगा. इसका बड़ा फायदा उन यात्र‍ियों को भी होगा जोक‍ि अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंद‍िर के दर्शनों के ल‍िए जाना चाहते हैं.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचलन 02 मई, 2022 से प्रतिदिन किया जाएगा.

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 02 मई, 2022 से गोरखपुर से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन डोमिनगढ़ से 07.27 बजे, जगतबेला से 07.39 बजे, सहजनवा से 07.50 बजे, सिहापार हाल्ट से 07.57 बजे, मगहर से 08.05 बजे, खलीलाबाद से 08.16 बजे, चुरेब से 08.26 बजे, मुण्डेरवा से 08.36 बजे, ओरवारा से 08.46 बजे, बस्ती से 09.03 बजे, गोविन्दनगर से 09.13 बजे, टिनिच से 09.24 बजे, गौर से 09.51 बजे, बभनान से 10.02 बजे, परसा तिवारी से 10.11 बजे, बभनजोतिया हाल्ट से 10.17 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 10.24 बजे, मसकनवा से 10.43 बजे, लाखपत नगर से 10.56 बजे, मनकापुर जं. से 11.25 बजे, टिकरी से 11.43 बजे, नवाबगंज से 11.54 बजे, कटरा से 12.30 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 12.39 बजे छूटकर अयोध्या 13.35 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षितस्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 02 मई, 2022 से अयोध्या से 13.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 13.57 बजे, कटरा से 14.07 बजे, नवाबगंज से 14.19 बजे, टिकरी से 14.30 बजे, मनकापुर जं. से 14.50 बजे, लाखपत नगर से 14.59 बजे, मसकनवा से 15.10 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 15.18 बजे, बभनजोतिया हाल्ट से 15.24 बजे, परसा तिवारी से 15.31 बजे, बभनान से 15.40 बजे, गौर से 15.50 बजे, टिनिच से 16.00 बजे, गोविन्दनगर से 16.11 बजे, बस्ती से 16.28 बजे, ओरवारा से 16.38 बजे, मुण्डेरवा से 16.48 बजे, चुरेब से 16.58 बजे, खलीलाबाद से 17.08 बजे, मगहर से 17.19 बजे, सिहापार हाल्ट से 17.26 बजे, सहजनवा से 17.36 बजे, जगतबेला से 18.02 बजे तथा डोमिनगढ़ से 18.23 बजे छूटकर गोरखपुर 19.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.

बताते चलें क‍ि पिछले दो सालों से गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त चल रही थी. इस समय अधिकांश रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से रेल मंत्रालय की ओर से शुरू किया जा चुका है. लेकिन गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन चालू नहीं की गई थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पैसेंजर ट्रेन को चालू कराए जाने की मांग भी की थी. अब इसको पुन: 2 मई से शुरू क‍िया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button